शाहजहाँपुर ।। थाना जीआरपी ने प्लेटफार्मस, सर्कुलेटिंग एरिया चेकिंग के दौरान एक 11 वर्ष का बच्चा जिसका नाम आनन्द पुत्र श्री शिव प्रसाद निवासी नवीनगर थाना कोतवाली लहरपुर जिला सीतापुर है, घूमते हुए प्लेटफार्म नम्वर 03 पर SHO श्री राधेश्याम राव मय हमराही कर्मचारीगणो को मिला । जिसकी सूचना कोतवाली लहरपुर के माघ्यम से बच्चे के माता -पिता को दी गयी । 12 अप्रैल को आनन्द (11वर्ष) उपरोक्त बच्चे को लेने उसके पिता शिव प्रसाद थाना जीआरपी शाहजहांपुर आये , जिन्होंने बताया कि यह मेरा लड़का आनन्द अपने ननिहाल ग्राम बरेती थाना तम्बोर सीतापुर गया था वहाँ से बिना कुछ बताये ट्रेन से यहाँ चला आया । बच्चे आनन्द से पूछने पर बताया कि मेरे मामा अमृतसर में रहते है मैं वहीं जा रहा था जबकि उसके पिता ने बताया कि आनन्द के मामा अपने घर पर ही हैं मेरा लड़का झूठ बोल रहा है । लड़के के पिता शिव प्रसाद को मुनासिब हिदायत कर आनन्द को सुपुर्द किया गया ।
शाहजहाँपुर से गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment