Translate

Monday, April 2, 2018

मुन्नीलाल शर्मा का हुआ विदाई समारोह

आगरा ।। थाना बरहन क्षेत्र के गांव युसफपुर के प्राथमिक विद्यालय में  तैनात प्रधानाध्यापक श्री मुन्नीलाल शर्मा का हुआ विदाई समारोह ।समारोह की अध्यक्षता सेवानिवृत्त अध्यापक  श्री सबोध कुमार जैन  की  एवं बी.आर.सी .एत्मादपुर से आये सभी स्कूलों के  अध्यापकों  ने  मुन्नीलाल शर्मा को सम्मानपूर्वक विदाई दी एवं एत्मादपुर बी.आर.सी.से आये मुख्य अतिथि श्री बृजराजसिंह   खण्ड  शिक्षा अधिकारी एत्मादपुर आगरा एवं श्री हरिओम यादव जिला महामंत्री उत्तरप्रदेशिय शिक्षा संघ आगरा भी  इस विदाई समारोह समिल्लित हुए।

आगरा से धर्मपाल की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: