बिना केबल मीटर चेंज किये भेज दी सीलिंग-जबकि उपभोक्ता ने दो साल पहले ही बदलवा थी केबल और मीटर
फ़िरोज़ाबाद ।। जनपद में बिजली विभाग नई मोटी केबल डालने और मीटर बदलने के नाम पर जो फर्जीवाड़ा कर रहा है उसके कुछ उदाहरण पेश कर रहे हैं जिनसे आपको पता लगेगा आखिर कितनी ईमानदारी से ये कार्य हो रहा है, कई स्थानों से शिकायत मिली है जिन लोगो ने पूर्व में ही अपने मीटर बदलवा लिए और मोटी केबल पहले ही डलवा ली उसे विद्युत विभाग अपने अबके कार्यो में गिनते हुए बिना कुछ बदले सीलिंग भेज रहा है, ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया जिसमे तिलक नगर निवासी श्याम गुप्ता ने बताया वो दो साल पहले अपना मीटर चेंज और यह केबल डलवा चुके हैं इसके बाबजूद उनको सीलिंग भेज दी गयी। यही हाल उनके पड़ोस का रहा, पडोसी प्रेमा देवी का रहा। वहीँ जिला अस्पताल के सामने नगर निगम मार्केट एवं आसपास में कई क्षेत्रों में सिर्फ मोटी केबल डालकर बिना मीटर के सुविधा शुल्क लेकर विद्युत सप्लाई की गयी है यह है बिजली विभाग का कारनामा।
कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment