फ़िरोज़ाबाद ।। थाना शिकोहाबाद क्षेत्र में जहरखुरानी कर लूट करने वाले गिरोह व अन्य लूट व चोरी के मामलों में वांछित दो अभियुक्तों को थाना पुलिस ने चैकिंग के दौरान गिरफ्तार करने में सफनता प्राप्त की है। इस दौरान गिरोह के 5 सदस्य भागने में सफल हो गये। दोनों अभियुक्तों से एक तंमचा,कारतूस व नशीली गोलियां व नशीले लड्डू भी आदि बरामद किये हैं। इस संबंध में एसपीआरए महेंद्र कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्राधिकारी के द्वारा वांछित अपराधियों की तलाश व चैकिंग प्रभारी निरीक्षक रूपेश कुमार वर्मा मय हमराही उप निरीक्षक अशोक कुमार, अभय कुमार सिसौदिया व उपनिरीक्षक कुलदीप यिंह मय क्राइम ब्रान्च टीम के साथ एटा चैराहा पर चैकिंग कर रहे थे। तभी मुखबर की सूचना मिली कि लूट एवं पुलिस मुठभेड़ में शामिल अपराधी पुरातन स्कूल के पास 7 लोग खड़े हैं। इस जानकारी पर पुलिस ने तीन टीमें बनाकर अलग-अलग दिशा से होकर स्कूल के पास दविश दी जिसमें 5 व्यक्ति भागने में सफल हो गये जबकि पुलिस ने दो लोगें को गिरफ्तार कर लिया। इनमें तिलक सिंह पुत्र श्यामलाल निवासी अजीत नगर थाना फ्रेण्डस कालोनी जनपद इटावा व कैलाश पुत्र जगपाल यादव निवासी ककरारा थाना खैरगढ़ जनपद फिरोजाबाद शामिल थे। तिलक सिंह के पास से एक तंमचा 315 बोर व दो कारतूस व कैलाश के पास से 3 पत्ते दवाई जिनमें 30 गोलियां व एक प्लास्टिक का टिफिन जिसमें 6 लड्डू नशीले बरामद हुए। दवा के बारे में अभियुक्त ने बताया कि ये नशीली गोलियां हैं जिन्हें खिलाकर यात्रियों से लूटपाट करते थे। अभियुक्तों ने बताया कि 09 अ्रपै्रल को थाना शिकोहाबाद पुलिस से मुठभेड़ की घटना का इकबाल करते हुए बुलेरो गाड़ी के संबंध में बताया कि ये गाड़ी उनकी है। दोनों अभियुक्तों ने 100 लूट की घटनायें कबूली हैं। पिछले 2-3 महीने में 40 घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूली। इनमें 15- 20 घटनायें थाना उत्तर फिरोजाबाद में दर्ज हैं। इन दोनों के ऊपर थाना शिकोहाबाद व जसराना में भी 6 मुकदमे दर्ज हैं।
कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment