आगरा।। ब्लॉक खदौली की ग्राम पंचायत चौकड़ा में खरंजे तालाब बन गए है । पानी की निकासी ना होने के कारण खरंजा पर दो दो फुट पानी भरा हुआ है पानी के कारण लोगों का निकलना दुश्वार हो गया है ग्राम वासियों द्वारा नाले की मांग की गई । यदि यहां नाला बनवा दिया जाए तो पानी की निकासी हो सकती है । बारिश के समय तो कई घरों तक पानी पहुंच जाता है ग्राम प्रधान का कहना है कि इतना बजट नहीं है कि नाला बन सके। अधिकारी कहे तो नाला बन सकता है लोग काफी परेशान है ग्राम की जनता का कहना है कि खरंजे का पानी दूसरे तालाब की तरफ चला जाए तो यह समस्या हल हो सकती है।
आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment