कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर। कानपुर देहात के मैथा ब्लॉक की ग्राम पंचायत बड़ा गांव के मजरा कुर्मी निवादा में अधिकारियों कर्मचारियों की खाऊ कमाऊ नीति के चलते प्रधान व उसके पंचायत मित्र पुत्र की मनमानी चल रही है। प्राथमिक विद्यालय परिसर में बन रहे शौचालय लग रही मानक विहीन सामग्री ।विद्यालय परिसर में बने शौचालय की ईंटे उखड़वाकर नव निर्माणित शौचालय व बाउंड्री वाल में लगवायी । कमीशन खोरी के चलते जिम्मेदार अधिकारी नही दे रहे ध्यान ।माँ आमना बेगम है ग्राम प्रधान पुत्र इसरॉक अहमद है पंचायत मित्र । पीली पेटी अर्थात घटिया किस्म की ईंटे व मानक विहीन सामग्री का हो रहा विद्यालय परिसर में बन रहे शौचालय में होरहा है उपयोग । सड़क बनाने में भी धांधली गाँव मे बने खड़ंजे में भी हुआ पहले बने खड़ंजे की पुरानी ईंटो का उपयोग कर किया लाखों रुपये का खेल ।मोदी और योगी के भ्रष्टाचार मुक्त बनाने की मुहिम हो रही ध्वस्त । गाँव मे चारो ओर गंदगी का साम्राज्य बजबजाती नालियों का पानी सड़क पर ब्लॉक मुख्यालय पर बैठे आकाओ के रहमोकरम पर कुर्मी निवादा गाँव एक बार भी नही आया सफाई कर्मचारी गाँव में चारों ओर गंदगी ही गंदगी । कागजों पर चल रहा स्वच्छ भारत अभियान गाँव में गंदगी का अंबार ।गांव में सड़क नाली खड़ंजा हैंड पम्प मरम्मत शौचालय निर्माण में घपला ही घपला वसूली के चक्कर में अधिकारी कर्मचारी बने मूंक दर्शक । प्रधान के पंचायत मित्र पुत्र इसरॉक अहमद व शिक्षक पुत्र की दबंगई से ग्रामीण अजीज ।ग्राम प्रधान आमना बेगम के विरुद्ध मुहँ खोलने पर ग्रामीणों को मिलती है अंजाम भुगतने की धमकियां । जिले से लेकर ब्लॉक तक सब के सब कमीशन बाजी में मशगूल आँखो में धूल झोंककर मानक विहीन हो रहे निर्माण कार्य ।
अधिकारियों कर्मचारियों की मनमानी के आगे मोदी योगी का मिशन ध्वस्त हो रहा है।
Translate
Wednesday, April 18, 2018
प्रधानमंत्री के देश को दिखाए सपनो को धूमिल कर रहे ग्राम प्रधान और उसका पुत्र
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment