कमल दिवाकर नाम का खुद को मेयर का स्टेनो बता रहा
मेयर ने खुद स्वीकारा-सिर्फ भाजपा का है कार्यकर्ता-मेरा कोई स्टेनो नहीं
फ़िरोज़ाबाद।। थाना उत्तर क्षेत्र दुली मौहल्ला चौराहा निवासी एक युवती ने करीब एक माह पूर्व कमल दिवाकर नामक युवक जो की गांधी नगर निवासी और उसकी मोबाइल शॉप थाना उत्तर क्षेत्र डाकखाने क्षेत्र में है के यहाँ से अपने मोबाइल का रिचार्ज कराया था, उस वक्त उसे युवती का नम्बर पता चल गया तो फिर तभी से तरह तरह के msg chat भेज परेशान करने लगा, जब बात हद से ज्यादा बढ़ी तो युवती ने अपने परिजनों को भी बताया, देर सायं युवती के पिता और भाई ने उसे समझाने का प्रयास किया पर वह समझाने में नहीं आया, उसका कहना था वह मेयर का स्टेनो है जो किया जाए कर लेना, इस पर युवती के भाई ने उसकी धुनाई कर दी, साथ ही अब उसके खिलाफ कार्यवाही की तैयारी हो रही है। युवती के भाई का कहना था यह ज्यादातर मेयर के निरीक्षण आदि कार्यकमों में साथ रहता है इसीलिए अपने आपको बहुत बड़ा नेता समझ रहा है, फिलहाल अब उसके खिलाफ थाने में तहरीर देने की तैयारी चल रही है। वहीँ मेयर नूतन राठौर से जब इस बारे में बात की गयी तो उनका कहना था उनका कोई स्टेनो नहीं है भाजपा कार्यकर्ता है। जो भी किया गलत किया। बाकी उनका कोई स्टेनो नहीं है।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचर पत्र
No comments:
Post a Comment