कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर। आज भारी हुजूम व हर्षोल्लास के साथ विधायक श्रीमती नीलिमा कटियार ने इन्दिरानगर की 6 रोडो का शिलान्यास किया। आनन्द मंगल क्लब के महामंत्री ज्ञान प्रकाश अग्रवाल ने अवगत कराया कि इन्दिरानगर के तुलसी पार्क, रामलीला पार्क, आदर्श पार्क, डा0 जाफरी, स्टेट बैंक रोड व पप्पू आटा चक्की रोड के निर्माण कार्य का स्टीमेट पिछली सरकार के समय भेजा गया था। पर स्वीकृत नहीं हुआ था श्रीमती नीलिमा कटियार जी का हम सभी नगरवासी धन्यवाद करते हैं कि उनके प्रयास से उक्त सडके नगर निगम से निर्मित होने जा रहीं हैं। संस्था अपने क्षेत्र के विकास के लिये पिछले 10 सालों से संघर्षरत है। इस अवसर पर क्षेत्रीय सभासद के पुत्र पप्पल,आनन्द मंगल क्लब के महामंत्री ज्ञानप्रकाश अग्रवाल, डा0 आर.के त्रिपाठी, डां0 विजय त्रिवेदी, राहुल देव, नितिन मिश्रा, एन के बाजपेयी, सी पी कुरील, गोपालजी सक्सेना, नगर निगम के अधिकारी व भारी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं। जागरूकता के चलते महिलाओं का भी हुजूम पहली बार इस कार्यक्रम मे उपस्थित था। अग्रवाल ने बताया कि नगर निगम विद्युत मामले मे जानबूझ कर ढीला डाले है।
Translate
Friday, April 13, 2018
इन्द्रानगर की जर्जर छ: रोडो का विधायक ने किया शिलान्यास
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment