मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। एक साल नई मिसाल लोक कल्याण मेला 2018 तहसील स्तरीय कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ वर्तमान प्रदेश सरकार के कार्यकाल के एक वर्ष पूर्ण होने पर कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लगाया गया ।तहसील मोहम्मदी के प्रांगण में लोक कल्याण मेले का आयोजन उपजिलाधिकारी अरुण कुमार सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।जिसमें शिक्षा ,स्वास्थ्य,पुलिस, पशुपालन, आंगनवाडी, विद्युत,वन विभाग सहित 15 काउंटर खोलकर जन कल्याण योजना का प्रचार प्रसार विभाग के द्वारा लाभार्थियों को बताए गए तथा विभागों द्वारा चयनित लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना और स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रमाण पत्र दिए गए।वहीं विद्युत विभाग द्वारा निशुल्क विद्युत कनेक्शन इस मेले में किए गए,स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जांच कर उचित जानकारी दी, पुलिस विभाग द्वारा 1090 और 100 नंबर के माध्यम से लोगों को जागरुक किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने मेले का उद्घाटन फीता काटकर किया।उसके बाद विभागों द्वारा लगाऐ गए स्टालों पर जाकर जानकारी हासिल की प्राथमिक विद्यालय वैदा के बच्चों ने स्वागत गीत और सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए।राजस्व विभाग द्वारा अतिथियों का बैच लगाकर स्वागत किया गया।मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि सरकार के 1 वर्ष पूर्ण हो जाने के बाद यह लोक कल्याण मेला का आयोजन हर तहसील स्तर पर किया जा रहा है।इसका उद्देश्य हर जन तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाना है।जब हमें योजनाओं की जानकारी होगी तब हम योजनाओं का लाभ ले सकेंगे उन्होंने पिछली सरकारों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पिछली सरकार में अराजकता और जंगल राज था।हमारी सरकार भयमुक्त समाज का नारा देकर भय मुक्त समाज बनाना चाहती है।उप जिलाधिकारी अरुण कुमार सिंह ने कहा कि यह मेला मेल मिलाप का हिस्सा है। यह लोक कल्याण मेला इसलिये आयोजित किया गया है।इस मेल के माध्यम से शासन की योजनाओं की जानकारी हासिल हो सके तभी ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।जिससे लाभार्थी इसका लाभ ले सके।इस कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष संदीप मेहरोत्रा पुलिस उपाधीक्षक विजय आनंद,तहसीलदार गजानन दुबे,प्रभारी निरीक्षक डीके सिंह ,विकास खंड अधिकारी एस के सिंह,खंड शिक्षा अधिकारी जगन्नाथ यादव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ सुरेंद्र कुमार सिंह,उपखंड अधिकारी संजय कुमार,खंड शिक्षा अधिकारी पसगवा शमशेर सिंह राणा,अधिशासी अधिकारी रविशंकर शुक्ला,सीडीपीओ अभिषेक मिश्रा ,वन विभाग एस,एन यादव,पूर्ति विभाग ललित पाठक ,नायब तहसीलदार ओपी मिश्रा ,घनश्याम भारती भाजपा जिला उपाध्यक्ष मनोज वर्मा नगर अध्यक्ष सौरभ गुप्ता विवेक शुक्ला सत्य प्रकाश शुक्ला दिनेश गुप्ता रवि शुक्ला आशीष त्रिवेदी गोविंद गुप्ता तथा कार्यक्रम का संचालन शचींद्र दीक्षित ने किया।
लखीमपुर खीरी से दिनेश सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment