नवाबगंज,उन्नाव।। विकासखण्ड नवाबगंज का ऐतिहासिक चैतवर मेला में हर वर्ष की तरह इस वर्ष बहुत सुंदर माँ दुर्गा कुशहरी की "ज्योति दर्शन" यात्रा में सभी को सम्मिलित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ माँ के दर्शन को उमड़ा माँ के भक्तों का जन सैलाब माँ की ज्योति दर्शन यात्रा में मुख्य आकर्षण गजानन महाराज घोड़े की झाकी रही साथ ही इस ज्योति दर्शन यात्रा के साथ ही नवाबगंज में चैत्र मास के मेले का भी सुभारम्भ हो गया चैत्र मास में लगने वाले इस मेले में काफी दूर दराज से भक्त आते हैं और माँ के दर्शन करने के पश्चात मेले का लुफ्त उठाते हैं इस वर्षो मेले को और माँ की ज्योति दर्शन यात्रा को भव्य और आकर्षक बनाने में नगर पंचायत नवाबगंज अध्यछ दिलीप लश्करी जी ने मेले में आई सभी दुकानों को लाईट का टोकन किया फ्री टेम्पो स्टैंड का टोकन दस दिन फ्री हर जगह पानी की बेवस्था सुरक्षा को देखते हुवे पुलिस प्रसाशन की बेवस्था देखने को मिली जिसमे सामिल रहे ब्लाक प्रमुख अरुण सिंह , व युवा समाज सेवी रवी प्रताप सिंह,अध्यापक धर्मेश प्रताप सिंह, सभासद बांकेलाल,अंकित कुमार कराटे ,रवि विमल,आशीष विमल,विपिन राठौर,संजीत कनोजिया समाजसेवी,आशू मिश्रा,अंकित श्रीवास्तव,पूरन रिशू तिवारी,विनोद शरण,प्रत्यूष मिश्रा व माँ के भक्तजनों ने भरपूर सहयोग दिया।
नवाबगंज उन्नाव से अंकित कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment