इस दौरान राजनीतिक पार्टियों से लेकर सामाजिक संस्थाओं ने बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा
आगरा ।। पचोखरा डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती धूम-धाम से मनाई गई इस दौरान राजनीतिक पार्टियों से लेकर सामाजिक संस्था ने जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित कर बाबा साहब को श्रद्धांजलि दी भारत रतन बाबा भीमराव अंबेडकर जी का 127 वां जन्म दिवस पर समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर जिला कार्यकारणी द्वारा शनिवार एक विशाल विचार गोष्ठी रखी और संविधान रचयिता बाबा साहब अंबेडकर जी के बताए हुए मार्ग पर चलने की प्रेरणा ली बाबा साहब ने हमेशा उच नीच से हटकर सदैव एक मिसाल कायम करने का काम किया शनिवार पार्टी कार्यकर्ताओं ने सभी ने बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर मिष्ठान वितरण करके उनको याद किया जिला अध्यक्ष रामसहाय यादव जी महासचिव श्याम भोजवानी पप्पू यादव अतुल गर्ग ममता टपलू अमीर सिंह फौजदार अनिल रावत वीनू महाजन शाहिद खान शिवराम यादव दिलीप यादव लष्मी नारायण देवेंद्र यादव,अकबर क़ुरैशी ओमप्रकाश तोमर भगवती यादव मुन्ना सर ,जे पी यादव प्रवीण राजपूत सत्यभान राजवीर लवानिया बलवीर यादव जीशान शरीफ आसिफ देवेंद्र यादव सहदेव यादव राजवीर लवानिया पल्लवी राजकुमार संजय अग्रवाल हेमंत सविता राजेश राजा खान तमाम पार्टी के पदाधिकारी मौजूद रहे वही शहर में अन्य जगह ताज गंज बिजली घर जगदीशपुर टेडी बगिया रामबाग सिकंदरा देव खेड़ा पचोखरा अन्य जगह पर बाबा साहब की भव्य झांकियां निकाली गई आशा किरण समृद्धि फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने नगला पदमा बुद्ध विहार पर बाबा साहब अंबेडकर जी के 127 वें जन्मदिन के उपलक्ष में राजकुमार . सागर कोषाध्यक्ष रीनू वर्मा सचिव संध्या सिंह गणेश बाबू केशव जिला महामंत्री तारा सिंह रत्ना वाला शेर सिंह संजय सिंह आदि लोगों ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माला पहनाकर शुभकामनाएं दी कार्यक्रम में अनुसूचित जाति अनुसूचित बिछड़ी एवं अल्पसंख्यक शिक्षक महासभा और बौद्ध भिक्षु भी सम्मिलित हुए शहर में कांग्रेसी जनों अनुसूचित जाति जनजाति लोगों ने जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित कर बाबा साहू को श्रद्धांजलि देकर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया सभी संगठनों और कांग्रेस सपा मैं बाबा साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके आदर्शों को अपनाने का संकल्प लिया साथ ही राहगीरों को शरबत पिलाया देव खेड़ा पचोखरा में भीमराव अंबेडकर सुरक्षा समिति द्वारा बाबा की शोभायात्रा पूर्व प्रधान चंद्रदेव ने अध्यक्ष जय किशोर उपाध्यक्ष नीरज कुमार कोषाध्यक्ष सुजान सिंह और सचिव बी पी सिंह के समक्ष अंबेडकर पार्क से फीता काटकर शोभा यात्रा का शुभारंभ किया शोभा यात्रा के दौरान चंद्रपाल गुमान सिंह पूरन सिंह सतेंद्र नारायण राधेश्याम सोनू विमल कुमार रमन प्रकाश व मुख्य अतिथि के रुप में टूंडला विधानसभा पूर्व बसपा विधायक राकेश बाबू मौजूद रहे।
कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment