Translate

Monday, April 2, 2018

प्रजातंत्र में सबको अपने हक मे बोलने का अधिकार "उस्मान अली"

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । आज एस सी एस टी मुद्दे पर हुए दगे फसाद आगजनी देशके लिए दुर्भाग्यपूर्ण बताया।यह कहा ह्यूमन राइट्स के चेयरमैन उस्मान अली ने कहा। उन्होने कहा देश मे प्रजातंत्र है ऐसे मे हर ब्यक्ति को अपने अधिकार के लिए बोलने का पूरा हक है। वह फिर आरक्षण की बात ही क्यो न हो पर दंगे फसाद किया जाना किसी मसले का हल नही है। सरकारी हो या प्राइवेट सम्पत्ति तो सम्पत्ति है।वायलेशन फैलाने का हक किसी को नही है।

No comments: