Translate

Friday, April 6, 2018

बिजली न आने के कारण लोग तरसे बूंद बूंद पानी को

आगरा। ब्लॉक एत्मादपुर की ग्राम पंचायत जमाल नगर भैंस में बिजली न आने के कारण लोग बूंद बूंद पानी के लिए तरस गए हैं। गॉंव के पास एक माँ पार्वती कोल्ड के मालिक बोबी यादव ने ग्रामीणों से अपने कोल्ड से पानी भरने को कहा। कोल्ड से ग्रामीण पानी भरकर पशुओं व अपने लिए ला रहे हैं। यह आये दिन ग्रामीणों को बिजली न आने के कारण ऐसी समस्या का सामना करना पड़ता है।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: