आगरा। आंधी बारिश ने आगरा जनपद में हर ओर क़हर ढाया ताजमहल के गेट की मीनार गिरी तूफ़ानी बारिश ने ऐसा क़हर ढाया कि ताज महल ताजमहल दक्षिणी गेट की मीनार गिर गई,कई लोगो के घायल व मरने की ख़बर । ज्ञात हो कि बुधवार की देर शाम जनपद के लगभग सभी हिस्सों में तेज आंधी के साथ मूसलाधार बारिश भी हुई, आंधी और बारिश की तीव्रता इतनी ज्यादा थी जिससे दर्जनों पेड़ो के उखाड़ने के साथ भारी जन व धनहानि की भी संभावना जताई जा रही है । इस तूफान ने चंद मिनटों में पूरे शहर व देहात को उजाड़ के रख दिया। देहातों में कई जगह लोंगों के मकान व टीन शेड गिर गए। तेज तूफान के कारण बुधवार को जगदीशपूरा बैनारा रोड़ पर सज रही भीम नगरी का मंच गिर गया। इसमें लगभग1 10 लाख रुपए का नुकसान बताया जा रहा है। इस तूफान की रफ्तार लगभग 130 किमी की थी। इस भयंकर तूफान ने किसानों की कमर तोड़ कर रख दी। आंधी और बारिश से अन्नदाता की फसल पानी भरने से चोपट कर दिया है। अब इस चक्रवर्ती तूफान और ओले गिरने से किसान खून के आंसू रो रहा है। किसानों का गेंहूँ सड़ने के कगार पर हैं।
आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment