ऊंची करो अपनी सोच ,कभी ना करो खुले मे शौच
आगरा।। जगनेर ब्लॉक के गाँव नौनी मे स्वच्छ भारत मिशन के तहत जगनेर ब्लॉक को स्वच्छ बनाने के लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ व ब्लॉक के अधिकारियो व प्रधान द्वारा गाँव नौनी में जागरूकता रैली निकाली ।रैली मे ग्रामीणों को खुले मे शौच नही जाने के लिए प्रेरित किया व शपथ दिलवाई व खुले मे शौच करने से स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओ के बारे मे अवगत कराया इस अवसर सभी घरो मे सर्वे कर जिन घरो मे शौचालय नही बने है वहाँ शीघ्र ही शौचालय निर्माण का कार्य स्वच्छ भारत मिशन के द्वारा सुनिश्चत करवाये जाये इस दौरान रैली मे ग्राम विकाश अधिकारी गिरीश यादव, अभिदिप कुमार ग्राम प्रधान रामअवतार परमार, ग्राम चैम्पियन अशोक पचौरी,ग्राम विकास सचिव रवि पाराशर,राजू शर्मा,सुंदर सिंह,रमेश शर्मा,व अन्य ग्रामीण जन रैली मे शामिल रहे।
सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment