फिरोजाबाद।। जनपद में 11 अप्रैल को आयी आंधी तुफान व वर्षा में टूण्डला व सिरसागंज तहसील क्षेत्र के 2 मृतको को वितरित की गयी चार-चार लाख रूपये की सहायता राशि। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि 11 अप्रैल को आयी आंधी, तुफान व वर्षा में टूण्डला व सिरसागंज तहसील क्षेत्र के 2 मृतको को चार-चार लाख रूपये की सहायता राशि वितरित की गयी। टूण्डला क्षेत्र के श्री दयानन्द पुत्र ज्योती प्रसाद निवासी धुरकुआ धीरपुरा व सिरसागंज के निवासी सोन्टी पुत्र रघुराज निवासी बलारपुर भाग पुनच्छा की मृत्यु इसी आपदा में हो गयी थी जिन्हे सहायता राशि आज ही वितरित की गयी। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये है कि प्रत्येक दशा में सहायता राशि समय से वितरित कर दी जाये। उन्होने राहत कार्य भी तेजी से संचालित करने के निर्देश दिये हैं।
कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment