फिरोजाबाद।। जनपद में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जनपद न्यायालय सभागार कक्ष में प्राधिकरण अध्यक्ष/जिला जज गोबिन्द बल्लभ शर्मा की अध्यक्षता में आगामी लोक अदालत के सम्बन्ध में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें जिला जज व जज रमेश कुशवाह ने सभी बीमा कम्पनी के अधिवक्ता व बीमा कम्पनी के अधिकारी मौजूद रहें। जिला जज ने उपस्थित वहाॅ विद्वान अधिवक्ताओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि विधिक सेवा प्राधिकरण का मुख्य उददेश्य सुलह समझौते के आधार पर वादों का निस्तारण कराना है। जिसमें वादकारियोें को सस्ता/सुलभ व जल्द न्याय मिल सके उन्होने मोटर वाहन अधिनियम के मामलों में समझौते के आधार पर वादो का निस्तारण कराने व अधिवक्ताओं से अपील की। जिला जज ने उपस्थित अपर जिला जज व न्यायिक अधिकारियों से अधिक से अधिक वादों का लोक अदालत के माध्यम से निस्तारण कराने के निर्देश भी दिये।
कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment