Translate

Thursday, April 5, 2018

प्रदेश सरकार श्रमिकों के लिए भरपूर कार्य कर रही : मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या

आगरा। ताजनगरी में बुधवार को मंत्रियों का जमावड़ा था। प्रदेश सरकार के मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या बुधवार सुबह ताजनगरी आगरा पहुंचे। मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या ने श्रम विभाग के कार्यक्रम में शिरकत की। शिरकत करने के बाद सर्किट हाउस लौटे स्वामी प्रसाद मौर्य ने मीडिया से बातचीत की। मीडिया से बातचीत के दौरान मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने पहले प्रदेश सरकार के द्वारा श्रम विभाग और श्रमिकों द्वारा किए गए कार्यों का उल्लेख किया।मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या का कहना था कि प्रदेश सरकार श्रमिकों के लिए भरपूर कार्य कर रही है और आने वाले दिनों में यह कार्य सबके सामने दिखने वाले हैं। इसके बाद स्वामी मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या दलित समाज के द्वारा किए गए हिंसात्मक आंदोलन पर बोलने से पीछे नहीं हटे।कभी बसपा में रहने वाले मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या आज भाजपा के साथ हैं। यही वजह है कि हाल ही में उत्तर प्रदेश के कई जिलों में दलितों के हिंसात्मक आंदोलन पर बोलते हुए मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपने तरकश से तीर निकालें और बहुजन समाज पार्टी के ऊपर हमलावर हो गए।मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने साफ तौर पर कहा कि दलित समाज को हिंसात्मक आंदोलन के लिए उकसाने के लिए बसपा जिम्मेदार है। इसके अलावा कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने भी हिंसात्मक आंदोलन के लिए पूरा सहयोग किया है। मौर्या का कहना है कि बहुजन समाज पार्टी ने अपने कार्यकाल में SC-ST मामले में इसी तरीके से कार्य किया था मगर माननीय सर्वोच्च न्यायालय है इस नीति को पूरे देश में लागू कर दिया। जिसको लेकर बसपा बौखलाई हुई है।यही वजह है कि दलितों को हिंसात्मक आंदोलन के लिए बसपा के नेताओं को उकसाया है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: