Translate

Monday, April 2, 2018

गंगा मे गिरने वाले छोटे नाले बन्द न होगे तो बडे नाले " सतपाल सिंह "

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र            
कानपुर।  कहते है साच को आच नही ऐसा ही कुछ केन्द्रीय मंत्री सतपल जी के सामने आया जिसे देख उनका प्रशासनिक अधिकारियों पर भडकना लाजमी था। वे जब बिठूर के खास ब्रह्मावर्त घाट पहुचे घाट के ठीक बाई तरफ गंगा की धारा में ठीक  सीढियो से  लग कर गिर रहा गन्दा नाला उनके लिए नाराज होने का सबसे बडा कारण था। उन्होने आखीर अधिकारियों से पुछ दिया ये नाला अब तक गंगा में कैसें गिर रहा है। जब तीर्थ पर गिरने वाले नाले न हटाए गए तो गंगा स्वच्छता अभियान कैसे कारगर होगा।केन्द्र सरकार द्वारा करोडो रुपये प्रदूषण विभाग को दिए जारहे है । यहाँ पहुचने पर उनका स्वागत युवा भाजपा विधायक अभिजीत सिंहा ने आगे बढकर किया। इस मौके का फायदा उठाते हुए गंगा जल जीव सुरक्षा समिती के सदस्यों मे बच्चा तिवारी राजू दीक्षित,कल्लू मिश्रा,गौरव द्विवेदी,शैलेस  ने उन्हे गंगा रीवर पुलिस चौकी स्थापना मुद्दे पर एक ज्ञापन सौपा जिसमे गंगा में शिकारियों द्वारा अवैध शिकार पर रोक लगाए जाने की मांग भी थी। तिवारी ने सन 1956 मे तत्कालीन एस डी एम द्वारा निषिद्ध घाटो पर जल जीव शिकार पर रोक लगाए जाने को अब प्रशासन द्वारा न माने जाने की बात भी कही। हालाकि वे नमामि गंगे पखवाडा के अन्तिम दिन कार्यक्रम के आयोजक दानिश, रजत,संदीप,ए एन सिह के अलावा एस डी एम शदर मौजूद ।

No comments: