Translate

Thursday, April 12, 2018

गायब युवक का शव गांव के खेत के पेड़ से लटका मिला, पुलिस मौके पर पहुँची।

आगरा। थाना कागारौल के गांव टीकरी में उस समय कोहराम मचा गया जब गायब युवक का शव गांव के खेत के पेड़ से लटका मिला। बेटे के शव को पेड़ से लटका देख पिता और परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गयी। इस घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। घटना की जानकारी होते ही क्षेत्रीय पुलिस भी मौके पर पंहुच गयी और शव को कब्जे में लेकर पोस्टपार्टम गृह भेज दिया। क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि इस गांव के रहने वाले भूरा का 18 वर्षीय पुत्र सचिन अभी ग्रेजुएशन कर रहा था। उनकी गांव में किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। मंगलवार रात 7 बजे से सचिन अचानक गायब हो गया। परिजनों ने उसे तलाशने का खूब प्रयास किया, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग सका। रात भर परिजन सो नहीं पाए, लेकिन सुबह उन्हें दिल दहला देने वाली खबर मिली। क्षेत्रीय पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों के खेतों पर काम करने के लिए जा रहे थे, तो उनकी नजर पेड़ पर लटके युवक के शव पर पड़ी। ग्रामीण जब पास पहुंचे तो पता चला कि वह गांव का ही सचिन है जो 12 घंटे पहले गायब था। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने बताया कि जांच की जा रही है कि युवक की हत्या की गई है या आत्महत्या है। मौके से पुलिस को कुछ खास सुराग नहीं हाथ लगे हैं, लेकिन वहां पर घसीटे जाने के निशान दिखाई दिए। उधर सचिन के शव को देख परिजन सुध बुध खो बैठे हैं। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। उन्हें समझ ही नहीं आ रहा कि ये सबकुछ हुआ कैसे। परिजनों ने बताया कि उनकी गांव में किसी से कोई रंजिश नहीं है, वहीं सचिन भी बेहद सज्जन था। परिजनों का कहना है कि उनके पुत्र की हत्या की गई है। वहीं पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: