Translate

Monday, April 9, 2018

पुलिस का मानवीय चेहरा फिर आया सामने

आगरा ।। जनपद के जीवनी मंडी पुलिस चौकी पर तैनात सिपाही विकल सोम और अखिलेश ने दिया मानवता का परिचय। आज सुबह के वक्त एक व्यक्ति राहुल कुमार यादव पुत्र श्रीनिवास , निवासी जैतरा, जिला एटा का आगरा कैंट स्टेशन पर बैग गुम हो गया था जिसमे उसके सारे जरूरी कागजात रखे हुए थे। युवक वाटर वर्क्स चौराहे पर परेशान घूम रहा था तभी उस परेशान व्यक्ति पर सिपाही विकल सोम और अखिलेश की नजर पड़ी, परेशानी की वजह पूछी तो उसने बताया कि वो एटा से आर्मी भर्ती के लिए आया था लेकिन उसका बैग चोरी हो गया है और उसी में उसके सारे डॉक्यूमेन्ट्स थे।दोनो सिपाहियों ने मामले को गम्भीरता से लेकर और व्यक्ति का दर्द महसूस करके, सारे ऑटो वालों से पूछताछ शुरू कर दी।काफी मशक्कत के बाद एक ऑटो से उस व्यक्ति का बैग वापस मिल गया।पुलिस का ये रूप देखकर पीड़ित व्यक्ति उनकी प्रशंशा करते करते आंखों में आंशू ले आया। वाकई उसका बैग लौटाकर हमारे दोनों सिपाहियों ने उनकी जिंदगी भर की मेहनत को खराब होने से बचा लिया।धन्यवाद करते हैं हम दोनों सिपाहियो का जो कि पुलिस की छवि को सुधारने के साथ साथ जनता के प्यार के लिए कार्यरत हैं।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: