Translate

Tuesday, April 10, 2018

जीप और डंपर की भिड़ंत में 9 लोगों की मौत

आगरा ।। थाना खेरागढ़ के जगनेर कागारोल मार्ग  झुंझुनू की पुलिया पर ओवरलोड डंपर ने डग्गेमार जीप में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि जीप के परखच्चे उड़ गए तथा 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। लोगों की चीख पुकार सुन आसपास के लोग एकत्रित हो गए एवं प्रशासन को घटना की सूचना दी।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवाें को पोस्टमार्टम हेतु आगरा भेजा दिया है। तथा घायल लोगों को भी उपचार हेतु आगरा  रेफर किया गया है। लेकिन कुछ लोगों की उपचार के दौरान भी मौत हो गई जिनमें जगनेर निवासी गीता देवी  सहित अन्य दाे लोग सामिल हैं। घटना  स्थल पर मौजूद लोगों का कहना है कि प्रशासन की लापरवाही के कारण घायल लोग घंटाें  रोड पर ही तड़पते रहे  तथा शव भी रोड पर ही पड़े रहे। सूचना मिलने पर अगर पुलिस व एंबुलेंस समय पर पहुंच जाती तो कई लोंगों की जान को बचाया जा सकता था। फिलहाल पुलिस ने डंपर को जप्त कर लिया है लेकिन चालक डंपर छोड़कर मौका-ए-वारदात से फरार हो गया। पुलिस चालक की तलाश में लगी हुई है ।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

No comments: