Translate

Saturday, April 7, 2018

शौचालय पर डीएम सख्त, 15 दिन में जिले को शौच मुक्त करने के दिए निर्देश

लखीमपुर खीरी।डीएम की अध्यक्षता में जनपद स्तर से आवंटित धनराशि के सापेक्ष में जिन ग्राम पंचायतों में सबसे अधिक धनराशि व्यय हेतु अवशेष है  उन 15 ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों एवं सचिव के साथ डीएम ने बैठक की । जिसमें ग्राम पैकापुर ग्राम फत्तेपुर ग्राम बाबरपुर, लाल्हापुर, रछेलवाजिदपुर, मझौरा, चटऔरा, खैरी गढ़ निबुआबोझ औरंगाबाद गौरिया तेतारपुर नकहा बेहड़ा आज गांव के प्रधानों को बुलाया गया था। उक्त बैठक में ग्राम पंचायत लल्लाहपुर गौरिया एवं खरगापुर के ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी नदारद रहे । व जनपद परियोजना समन्वयक जिला पंचायत राज अधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी आदि उपस्थित रहे। जिलाधिकारी द्वारा अनुपस्थित ग्राम पंचायतअधिकारियों वह ग्राम प्रधानों के विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कारवाई करने के निर्देश दिए। बैठक में डीएम द्वारा उपस्थित ग्राम प्रधानों एवं ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों से धनराशि के शत प्रतिशत व्यय नहोने के कारणों का संज्ञान लिया गया। जिसके पश्चात ग्राम प्रधान गणों व ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि शौचालय निर्मित हो चुके हैं परंतु मार्च की वार्षिक बंदी एवं पर्याप्त मात्रा में चेक उपलब्ध ना होने के कारण लाभार्थी को भुगतान नहीं किया जा सका है जो कि 1 सप्ताह के अंदर कर दिया जाएगा साथ ही ग्राम प्रधान गणों एवं पंचायत विकास अधिकारियों द्वारा डीएम को ग्राम चटोरा,  खैरी गढ़ , निबुआ बोझ,  पैकापुर फत्तेपुर बाबरपुर मझौरा,औरंगाबाद, तेतारपुर, नकहा,बेहड़ा,  विभिन्न ग्रामों को 15 से एक माह के अन्दर शौच मुक्त किए जाने के बारे में अस्वस्थ किया गया। डीएम द्वारा समस्त प्रधान गणों एवं ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों को अस्वस्थ किया गया कि यदि कहीं कोई समस्या होगी तो जिला स्तर से पूर्ण सहयोग देते हुए समस्या का निस्तारण यथाशीघ्र करा दिया जाएगा साथ ही यह अपेक्षाकी गई प्रधान गण दिए हुए अश्वासन के अनुरूप नियत समय पर अपने अपने ग्राम पंचायतों को खुले में शौच मुक्त कराएंगे।

लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: