मोहम्मदी ,लखीमपुर खीरी ।। क्षेत्र मे गाँव से लेकर नगर तक अवैध खनन का कारोबार तेजी से अपने पैर पसार रहा है ।सुबह होते ही मिट्टी व बालू से भरी ट्रालियाॅ नगर की सड़कों पर दौडती दिखायी देती है ।गौरतलब बात यह है कि आम जनता को तो खनन होता दिखायी देता है , पर जिम्मेदार अधिकारी इससे मुॅह फेर लेते है ।कुछ सत्ताधारी नेताओं , तहसील प्रशासन व कुछ पुलिस कर्मियों के संरक्षण के चलते अवैध खनन का कारोबार रूकने का नाम नहीं ले रहा है ।नगर के मोहल्ला शुक्लापुर की सड़कों पर बालू भरे डल्लप व ट्रालियाॅ दौड़ने लगती है ।जिससे जाम भी लगजाती है ।स्कूल जाने वाले वच्चो से लेकर पैदल चलने वाले राहगीरो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है ।नागरिकों का कहना है कि अवैध खनन पर रोक लगनी चाहिए ताकि आमजन को राहत मिल सके ।इस बावत उपजिलाधिकारी ने बताया कि खनन करने वालों पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी ।
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment