*बदनाम गली में रेड,तीन युवतियां बरामद एक आरोपी गिरफ्तार*
फ़िरोज़ाबाद:-राधा गली नाम से चर्चित बदनाम गली में छत्तीगढ़ पुलिस की सुचना पर छत्तीसगढ़ और फ़िरोज़ाबाद पोलिस की संयुक्त टीम ने तीन उन युवतियो को बरामद किया है जो पिछले 2011 से छत्तीसगढ़ से गुमसुदा थी जिनसे जबरन देह ब्यापार धन्दा कराया जा रहा था?छत्तीसगढ़ से आई 6 लोगो की पुलिस टीम का नेतृत्व कर रहे सब इन्स्पेक्टर मनोज प्रजापति ने बताया कि छत्तीसगढ़ जिला बड़ोदा बाज़ार के भाटा पाडा इलाके से युवतियां बिगत 2011 में लापता हुई थी जिनकी फ़िरोज़ाबाद में होने की सुचना पर उक्त कार्यवाही की गयी है?छत्तीसगढ़ पोलिस ने फ़िरोज़ाबाद पोलिस टीम का धन्य्वाद अदा किया है एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया गया है जिसे जेल भेजा जाएगा युवतियो को उनके परिजनो के सुपुर्द भी किया जाएगा.
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,. ............ ,.,..,.,.""
कश्मीर सिंह व्यूरो चीफ अक्रॉस न्यूज़ पेपर फ़िरोज़ाबाद ।
फोन नम्बर 9917086925
Translate
Tuesday, February 28, 2017
*बदनाम गली में रेड,तीन युवतियां बरामद एक आरोपी गिरफ्तार*
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment