कानपुर । परिवहन विभाग कार्यालय कानपुर देहात में परिवहन विभाग उत्तर प्रदेश के संरक्षण में एक व्यापक सड़क सुरक्षा जन जागरूकता महा अभियान का शुभारंभ किया गया। इस महा अभियान का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के विभिन्न वर्गों, समूहों और विशेषकर स्कूली एवं कॉलेज छात्र छात्राओं के बीच यातायात नियमों के प्रति संवेदनशीलता विकसित करते हुए सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है। सड़क सुरक्षा महा अभियान का नेतृत्व सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी( प्रशासन) कानपुर देहात श्री मनोज वर्मा और परिवहन विभाग उत्तर प्रदेश के द्वारा नामित सड़क सुरक्षा राजदूत( रोड सेफ्टी एम्बेसडर) रजत गुप्ता जिले के समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों की विशेष सहयोग के साथ करेंगे। सड़क सुरक्षा महाअभियान में जनपद कानपुर देहात के ब्लॉक अकबरपुर, झींझक, मैथा, मलासा ,राजपुर, रसूलाबाद, सरवनखेड़ा ,संदलपुर, डेरापुर, अमरौधा के सभी महाविद्यालय , राजकीय , सहायता प्राप्त एवं वित्तविहीन इंटर कॉलेज एवं समस्त बोर्ड के विभिन्न स्कूलों को शामिल किया गया है। इस प्रोजेक्ट के माध्यम से ना केवल कानपुर देहात के लाखों युवा एवं बच्चों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाएगा बल्कि उनके माध्यम से एक विशेष अभियान के तहत उनके पूरे परिवार को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाएगा।सड़क सुरक्षा जागरूकता के आज के इस कार्यक्रम में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कानपुर देहात , सड़क सुरक्षा ब्रांड अंबेसडर सहित कृष्ण कुमार अवस्थी ,पवन शुक्ला ,सुखनंदन , अनिकेत ,हंसराज ,संजय वर्मा , मोहम्मद शकील खान ,सत्येंद्र कुमार,नदीम सिद्दीकी, मोहम्मदमुदस्सिर ,अनुरुद्ध यादव और परिवहन विभाग कानपुर देहात परिवार उपस्थित रहे ।
मधुकर राव मोघे कानपुर मण्डल ब्यूरो
अक्रास टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment