कानपुर । अगर अन्यथा न ले तो शहर के शास्त्री नगर के माहेश्वरी चौक निकट मतय्या पुरवा मे खुले आम शराब बिकती ही नही लोगो को शराब का आनन्द उठाते देख सकते है मजे की बात यह है थाना काकादेव एवं शास्त्री नगर पुलिस चौकी पर तैनात होनहार पुलिस वालो कै संग्यन मे चल रहा है यह गोरख धन्धा सूत्र बताते है हालत यह है कि इलाके के युवा वर्ग पूरी तरह मदमस्त देखे जा सकते है सरीफ लोगो रोड पर निकलना भी सिरदर्द महसूस करते है रही बात महिलाओ की तो वे तो चौराहा से गुजरने मे भी हिचकिचाती है इलाकाई लोग इशारो इशारो मे विरोध करते देखे जा सकते है फिलहाल लोगो का कहना है जब पुलिस ही सब करा रही है भला कौन रोक सकता है
विकाश कुमार जिला क्राइम रिपोर्टर कानपुर
अक्रास टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment