लखीमपुर खीरी ।। आगामी महाशिवरात्रि पर्व पर जनपद के विभिन्न शिवमंदिरों में आयोजित होने वाले मेलों एवं शिव भक्तों की भारी भीड़भाड़ के दृष्टिगत बुधवार को जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक श्रीमती पूनम ने लिलौटी नाथ शिव मंदिर सहित जनपद के विभिन्न शिव मंदिरों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होनें लिलौटी नाथ मंदिर के महंत से महाशिवरात्रि के मददेनजर मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा सहित अन्य बिन्दुओं पर भी विस्तार से चर्चा की। इसके बाद डीएम-एसपी ने मंदिर में पूजन अर्चन भी किया। इस मौके पर एसडीएम सदर डाॅ. अरूण कुमार सिंह भी मौजूद रहे। वही मंगलवार की शाम को डीएम-एसपी ने छोटी काशी गोला के शिव मंदिर की व्यवस्थाओं का भी जायजा लेकर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होनें कहा कि महाशिवरात्रि के अवसर पर बड़ी संख्या मे श्रद्धालु छोटी काशी गोला गोकर्णनाथ दर्शन के लिए आते है। इस लिहाज से सभी व्यवस्थाएं चुस्त दुरूस्त होनी चाहिए। कही भी किसी भी व्यवस्था में लापरवाही या हीलाहवाली न की जाय और सुरक्षा व्यवस्था चाक चैबन्द रखी जाय। उन्होनें मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों के सुचारू रूप से कार्य करने के बारे में भी जानकारी प्राप्त की एवं साफ सफाई के लिए नगर पालिका परिषद गोला से आये प्रतिनिधि को निर्देशित किया। इस दौरान नगर पालिका परिषद गोला गोकर्णनाथ श्रीमती मीनाक्षी अग्रवाल, एसडीएम गोला अखिलेश यादव मौजूद रहे।
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment