Translate

Thursday, February 20, 2020

थाना बरहन क्षेत्र में चोर ,लुटेरे, बदमाशों के आतंक से ग्रामीण परेशान


आगरा।। जनपद के थाना बरहन क्षेत्र में हथियारबंद पशु चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं।पशु चोरो का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। हर रोज बदमाश किसानों को अपना निशाना बना रहे हैं। बदमाश हथियारों के बल पर पशु चोरी कर ले जाते हैं। जब कोई ग्रामीण बदमाशों का विरोध करता है। तो उन पर जानलेवा हमला भी बोल देते हैं। बीते एक  महीने पहले कस्बा बरहन में बदमाशों ने विनोद कुमार सविता की 27 बकरी चोरी की थी।थाना बरहन क्षेत्र में चोर लुटेरे बदमाशों के आतंक से ग्रामीण काफी परेशान होने लगे हैं। पुलिस कार्रवाई के नाम पर केवल खानापूर्ति कर मामले को निपटा देती है। बीती रात थाना बरहन  क्षेत्र के गांव खाड़ा में हथियारबंद बदमाशों ने किसान के घर पर धावा बोल दिया था। और तमंचे के बल पर भैंस चोरी कर ले गए थे। बदमाश पहले से एक भैंस  चोरी करके गाड़ी में लाए थे। गाड़ी में से  भैंस ने छलांग लगा दी तो उसकी मौत हो गई मृत भैंस को बदमाश छोड़कर अन्य पशुओं को लेकर चले गए जबकि पशु पालक बहुत ही गरीब और पशुओं के सहारे ही अपने परिवार का पालन पोषण करता है। लेकिन चोर लुटेरों ने पशुपालकों का जीना दुश्वार कर दिया है।  अब यह देखना है।कि आखिरकार कब तक यह घटनाएं होती रहेंगी यहा रुकेगी

सोनू सिंह मण्डल सवांददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

No comments: