Translate

Monday, February 10, 2020

नाले में अज्ञात लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी


आगरा।। जनपद के सदर थाना क्षेत्र स्थित राजपुर चुंगी 100 फुटा रोड पर स्टेट बैंक के सामने बने नाले में अज्ञात लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।  क्षेत्रवासियों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी,  सूचना पाते ही पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौकाए वारदात पर  पहुंच गए। क्षेत्री लोगों की सहायता से व्यक्ति का शव नाले से निकाला गया। अनुमान लगाया जा रहा है व्यक्ति शराब पीकर  सर के भर नाले में गिरा होगा जिसके कारण उसकी मृत्यु हो गई। मृतक की आयु करीबन 45 वर्ष कद 5'5 फिट सामान्य शरीर है। इस व्यक्ति ने काला पेंट सफेद हरी लाल नीली धारीदार शर्ट पहने हैं । खबर लिखे जाने तक इस शव की  शिनाख्त नहीं हो पाई है, फिलहाल शव का पंचनामा कर बॉडी को पोस्टमार्टम गृह भेज दिया गया है ।वह व्यक्ति की शिनाख्त के लिए पुलिस अधिकारी जांच कर रहे हैं।


 योगेश  चौहान ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: