सूत्र बताते है कि पुलिस ने दलित महिला को डरा धमकाकर कराया था थाने में राजीनामा
आगरा।। मामला उत्तर प्रदेश के आगरा जनपद के थाना बरहन क्षेत्र गांव खांडा का है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को गांव के दबंग ब्यक्ति मनीष पुत्र जुगेंद्र सिंह ने दलित महिला से मारपीट कर दी थी दबंग मनीष शराब माफिया है थाना बरहन पुलिस ने गुरुवार को सराब की खेप लेजाते समय उसको चौकी इंचार्ज आंवलखेड़ा महिपाल सिंह ने नगला धौकल के बम्बे से पकड़ा था जब पुलिस ने मनीष को पकड़ा था तब उसके पास से 28 पाउच शराब के पकड़े गए थे रात को थाना बरहन इंचार्ज विनोद कुमार ने रात को ही छोड़ दिया था , घर पहुचते ही दबंग मनीष ने दलित महिला पिंकी के साथ मारपीट कर दी बता दे कि दबंग मनीष ठाकुर समुदाय से मनीष को थाना पुलिश साल में चार छः बार उठा लेती है लेकिन पैसे के बल पर थाने का मेहमान बनकर जाता है और चार छः घंटे के बाद उसकी इज्जत से घर बापसी हो जाती है यही कारण है कि दबंग मनीष के हौसले बुलंद है दबंग मनीष के भय के चलते आज पिंकी गावं छोड़कर कही और जिंदगी काटना चाहती है बात दे कि पिंकी दिबाकर समाज से विलोम करती अपने दो बच्चे और बिकलांग पति के साथ मेहनत मजदूरी करके जीबन यापन करती है । पीड़ित परिबार का पुलिश पर आरोप है कि मेरे ओर मेरे पति सुभाष के साथ दबंग मनीष ने खूब मारपीट की जिससे उसको काफी चोटें भी आई थी पीड़ित पिंकी ने न्याय की गुहार लगाते हुए हाथ पैर भी जोड़े पर पुलिस ने मेरी कोई रिपोर्ट नही लिखी पुलीश पर गंभीर आरोप लगाते हुए पिंकी ने कहा कि थाने में मुझे धमकाया गया और कहा कि मनीष के साथ साथ तेरे पति सुभाष को भी जेल जाना पड़ेगा जेल की धमकी से पिंकी पर दबाब बनाया गया और जबरन राजीनामा लिखबाय गया आज न्याय नही मिलने की बजह से आज दलित सुभाष अपनी पत्नी पिंकी बच्चों के साथ गांव छोड़ने को मजबूर है।
सोनू सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment