आगरा।। थाना बरहन इलाके के आँवलखेड़ा में 29 जनबरी को हुई बैंक डकैती का पुलिस ने खुलाशा कर दिया पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दो आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है ,दरसल 29 जनबरी को आँवलखेड़ा स्थित आर्यावर्त बैंक में दिन दहाड़े 5 बदमाशो ने हथियारों के बल पर लूटपाट की थी ,बदमाशो ने बैंक के गार्ड और मैनेजर के साथ मारपीट कर लगभग 3 लाख रुपये लूट ले गये तथा बैंक में लगे सीसीटीवी की डी बी आर लेकर फरार हो गये ,इस घटना के बाद जनपद आगरा पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया आनन फानन में पुलिस के आलाधिकारी मोके की तरफ दौड़ लिए ,मोके पर पहुच जांच पड़ताल शुरू हुई,ये घटना चौकी से महज 150 मीटर की दूरी पर हुई जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लगना लाजमी था,लेकिन पुलिस इस घटना को चुनोती पूर्ण लेकर उसी दिन से घटना का अनावरण करने में जुट गई ,जिसमे आज पुलिस को सफलता हासिल हुई पुलिस ने इस गैंग के सरगना गगन सोलंकी,राजू राघव और भानु को गिरफ्तार किया है जबकि दो साथी सुल्तान और नरेश पुलिस की गिरफ्त से दूर है जिन्हें पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है ,राजू राघव अलीगढ़ बांकी सभी आरोपी जिला एटा के रहने बाले है ,आगरा एसएसपी का कहना है कि बैंक से लूटी गई सीसीटीवी की डी वी आर और अधिक पूछताछ करने के लिए इन्हें रिमांड पर लिया जाएगा।
देवेन्द्र कुमार वघेल जिला क्राइम संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment