Translate

Thursday, February 20, 2020

अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मारी, दंप‌त्ति जख्मी


मोहम्मदी, लखीमपुर खीरी।। कस्बे के मोहल्ला शंकरपुर छावनी से विवाह में शामिल होने जा रहे दंपत्ति की बाइक में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे दोनों घायल हो गये। दोनों घायलों में से एक की हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल भेजा गया है। बाइक चालक हेलमेट नहीं पहने था।जानकारी के अनुसार कस्बे के अहिवरन अपनी बाइक से पत्नी सावित्री के साथ मंगलवार देर रात शादी समारोह में शामिल ‌होने शाहजहांपुर जा रहे थे।उनकी बाइक जैसे ही मोहम्मदी से चार किमी दूर शाहजहांपुर रोड़ पर पहुंची तभी सहदेवा गांव के पास विपरीत दिशा से आ रहे वाहन ने टक्कर मार दी।जिस पर वह दोनों छिटक कर दूर जा गिरे।उसी समय शाहजहांपुर से वापस आ रहे नपाप अध्यक्ष संदीप मेहरोत्रा ने घायलों को नगर पालिका द्वारा संचालित एंबुलेंस से समाजसेवी शिवम राठौर उन्हें तत्काल स्वयं सीएचसी मोहम्मदी में भर्ती कराया जहां हालत नाजुक होने पर सावित्री को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।वहीं अहिवरन का इलाज हो रहा है।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: