Translate

Wednesday, February 19, 2020

नशे मे धुत कार चालक ने क्राइम रिपोर्टर विकाश कुमार को मारी टक्कर, घायल


कानपुर । फील्ड पर रिपोर्टिंग कर घर बाइक से लौट रहे अक्रास टाइम्स के जिला अपराध संवाददाता विकाश कुमार की बाइक को पीछे से टक्कर मार दी फलस्वरूप विकास कुमार के दाएं हाथ मे गम्भीर चोटें आ गयी राहगीरों ने उन्हे किसी तर उठाकर अस्पताल पहुंचाया जहाँ डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार दे रिलीफ कर दिया फिलहाल वे अपने घर पर है बताते चले कार में कई युवा और थे और सभी नशे मे थे अप्रत्याशित घटी घटना के चलते कार का नंबर न नोट किया जा सका । 

शनि राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: