Translate

Thursday, February 20, 2020

आग लगने से दो बीघा गन्ना स्वाहा


बिलारी,मुरादाबाद ।। क्षेत्र के मलकपुर सिधारी गांव में आग लग जाने से दो बीघा गन्ना जल गया । विनोद सांगवान पुत्र मनोज कुमार ने कोतवाली में सूचना दी अट्ठारह फरवरी को उसके गन्ने के खेत में आग लग गई जिससे दो बीघा गन्ना जलकर राख हो गया। ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: