Translate

Saturday, December 7, 2019

ट्रक बुलेरो मे भीषण भिडन्त दो की मृत्यु सात घायल


कानपुर । थाना घाटमपुर क्षेत्र में बुलौरो व ट्रक में भीषण एक्सीडेंट हो गया जिसमें बुलौरो सवार दो की मृत्यु और 7 लोग घायल हो गए। बताते चले कि घायलों में महिलाएं व बच्चे भी बिठूर के पारा गांव से घाटमपुर तिलक लेकर गए थे। वही से वापस आ रहे थे कि धर्मपुर मुंबई के पास घटना हुई।सभी घायलों को सीएससी इग्नू में डॉक्टरों की टीम ने उपचार के बाद हैलट अस्पताल रिफर किया। शादी वाले घर में कोहराम मचा वही सभी बोलेरो सवार घायल है।
   
विकास कुमार जिला क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: