मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । देश का 73 वां स्वतंत्रता दिवस कानपुर शहर के बहुतेरे स्थानो मे बडे ही हर्षोल्हास के साथ मनाया गया इस पर्व की लोगो दश गुना खुशी महज जम्बू कश्मीर की आजादी को लेकर देखने को मिली लोगो को कहते सुना गया मोदी है तो मुमकिन है। एन एच आर ए के चेयरमैन उस्मान अली रामूदेव थाने पै इंस्पेक्टर रणजीत राय के साथ ध्वजारोहण मे , राष्ट्रीय प्रेस परिषद के सदभावना मंच पर श्याम जी अन्य पत्रकारों द्वारा उन्हे सम्मानित किया गया,हलीम मुस्लिम कालेज मे एन एच आर ए सी की टीम के मध्य सलीम मो,मो नसीम के साथ तिरंगा को सलामी दी सभी ने बाबा को से भारत माता की जय जय हिन्द के नारे लगाए इसी क्रम मे रायपुरवा मे एससी-एसटी आयोग के सदस्य छवि लाल सुदर्शन व निगरानी समिति के सदस्य सी एल बडे के साथ संयुक्त रूप से तिरंगा फहराया सभी स्थानो पर राष्ट्रीय गीत गाये गये।मिठाईयाँ बाटी गयी परस्पर एक दूसरे के गले मिले बधाइयाँ दी।
No comments:
Post a Comment