Translate

Thursday, August 8, 2019

एसडीएम के खिलाफ वकीलो ने शुरू की कलमबन्द हडताल


जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
लालगंज रायबरेली।बैसवारा अधिवक्ता एसोसियेसन और यंग लायर्स एसोसियेसन तथा वादकारियो के संयुक्त तत्वाधान मे एसडीएम लालगंज के खिलाफ हडताल जारी है।गुरूवार को वकीलो ने तहसील परिसर मे घूम घूमकर एसडीएम विरोधी नारे लगाये।उल्लेखनीय है कि लालगंज के अधिवक्ता गवाह घर,कैंटीन व साइकिल स्टैंड का एसडीएम के द्वारा गलत आवंटन किये जाने से आन्दोलित है।गुरूवार से वकीलो ने कलमबन्द हडताल शुरू कर दी है।अधिवक्ता एसोसियेसन के महामंत्री अषोक शुक्ला और यंग लायर्स अध्यक्ष सुन्दर बाजपेयी ने बताया कि शुक्रवार से स्टाम्प वेंडर,बैनामा लेखक भी कलमबन्द हडताल मे शामिल रहेंगे।इस अवसर पर अध्यक्ष रामप्रताप सिंह,शैलेष त्रिवेदी,राम नारायण श्रीवास्तव,केकी सिंह,षेर बहादुर यादव,लक्ष्मी शंकर यादव,ज्योतिवेन्द्र मिश्रा,षिवषंकर पाण्डेय,राजेन्द्र चौधरी,सरोज बाजपेयी,रोहितास आदि सैकडो वकील मौजूद रहे।

No comments: