Translate

Thursday, August 8, 2019

बेसिक शिक्षा अधिकारी ने नोटिस जारी कर मांगा जवाब


जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
रायबरेली।। महराजगंज विगत 1 सप्ताह पूर्व बच्चों के मिड डे मील का राशन डकारने वाली व राज्यपाल का नाम न बता पाने वाली प्रधानाचार्या मंजू मिश्रा के मामले में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने खंड शिक्षा अधिकारी महराजगंज को नोटिस भेजकर जांच कर रिपोर्ट देने की बात कही थी, जिस पर खंड शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार ने विद्यालय पहुंचकर सैकड़ों ग्रामीणों से बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले में खंड शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार का कहना है कि, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देशन पूर्व माध्यमिक विद्यालय जमुरावां जांच करने गया था। 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट बीएसए को दे दी जाएगी। आपको बता दें कि, महराजगंज विकासखंड क्षेत्र के जमुरावां गांव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में तैनात प्रधानाचार्या मंजू मिश्रा इस समय प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में अपने कारनामों से सुर्खियों बटोर रही है, क्योंकि विगत 6 माह पूर्व मिड डे मील का राशन डकारने के मामले में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने प्रधानाचार्या मंजू मिश्रा को निलंबित कर दिया था। जिसकी जांच सरेनी विकास खंड क्षेत्र के खंड शिक्षा अधिकारी को दी गई थी। खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा जांच के नाम पर लीपापोती कर प्रधानाचार्य के पक्ष में रिपोर्ट देकर पुनः जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने चर्चित प्रधानाचार्य को बहाल कर दिया था। बहाली के दो माह बाद ही उसी स्कूल में तैनाती के दौरान एक बार फिर बच्चों का राशन डकारने वाली प्रधानाचार्या व राज्यपाल का नाम न बता पाने वाली मंजू मिश्रा पूरे जनपद में सुर्खियों में हैं लेकिन, इस बार जमुरावां गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर जांच कर पुनः  प्रधानाचार्या पर कार्यवाही की मांग की है। अब देखना यह होगा कि, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पीएन सिंह द्वारा पूर्व में प्रधानाचार्या को बहाल किया गया था तो वहीं पुनः ग्रामीणों की शिकायत पर उनके द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी को जांच दी गई है। तो, क्या ऐसी दबंग प्रधानाचार्या पर कोई कार्रवाई होगी या एक बार फिर पूर्व की भांति लीपापोती कर प्रधानाचार्या को क्लीन चिट दे दी जाएगी यह बात तो समय के गर्भ में है।

No comments: