Translate

Sunday, July 21, 2019

खाना बनाते समय सिलेंडर लीक होने से लगी आग

आगरा ।। थाना जगदीशपूरा के गली no 3 में अचानक बड़ा हादसा टल गया  जिस समय सभी लोग  घर के लोग मौजूद थे उसी समय खाना बनाते समय सिलेंडर लीक होने से अचानक आग  लग गयी घर करीब 7 छोटे छोटे नन्हे नन्हे बच्चे भी थे उस समय सिलेंडर में आग लगगयी  स्थानीय लोगो की मदद से आग पर काबू पाया और सिलेंडर को खींच कर बाहर फेंक दिया बतया जा रहा  सिलेंडर लिंक होने की सूचना 2 दिन पहले होकर को दी   लेकिन होकर सही न करके उलटा यह कहकर चला गया कि आप पर चलाना नही आता तो क्या चला रहे हो। पीड़ित परिवार ने होकर व एजेंसी के खिलाफ तहरीर दी और लापरवाह लोगो के खिलाफ शख्त से शक्त कार्यवाही करने की मांग की है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

No comments: