Translate

Tuesday, July 23, 2019

अघोषित बिजली कटौती के खिलाफ टूंडला की जनता सड़क पर


फ़िरोज़ाबाद।। थाना टूंडला क्षेत्र के एटा रोड पर अलावलपुर के पास टूंडला की जनता ने बिजली की अघोषित कटौती के खिलाफ एटा रोड किया जाम,30 मिनट तक रहा जाम,प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेंद्र कुमार ने मय फ़ोर्स के पहुंचकर जनता को समझा बुझाकर जाम खुलवाया। बताते चले जनपद के थाना टूंडला क्षेत्र के एटा रोड पर अलावलपुर के पास आम जनता ने बिजली की अघोषित कटौती से नाराज होकर टूंडला एटा रोड जाम कर दिया, जाम लगाने के बाद 1 किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतारें लग गई।आम जनता ने बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की सूचना पर पहुंची थार पुलिस जाम खुलवाने में नाकाम रही, जिसके बाद सूचना पर प्रभारी निरीक्षक टूंडला ज्ञानेंद्र कुमार मय फोर्स के साथ पहुंचे उन्होंने आम जनता को समझा-बुझाकर 30 मिनट बाद जाम खुलवा दिया,आपको बता दें कि टूंडला में पिछले 1 हफ्ते से बिजली की अघोषित कटौती से आम जनता का जीना दूभर हो गया है।दिन से लेकर रात तक 3 घंटे तक आ जनता को लगातार बिजली नहीं मिल पा रही है। जिसकी वजह से आज जनता का सब्र टूट गया और जनता सड़कों पर आ गई। पहले जनता टूंडला के एसडीओ और जेई को मौके पर बुलाना चाहती थी लेकिन पुलिस ने मौके पर लोगों को शांत कर जाम खुलवा दिया।आम जनता ने कहा है कि अगर कल से इस तरह से बिजली की अघोषित कटौती की गई तो फिर फीडर और बिजली घरों पर ताले लगा दिया जाएगा।


कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: