रायबरेली।। उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार गायों के लिए गौशाला बनवा तो रहे हैं लेकिन आज भी रायबरेली के गल्ला मंडी के बाहर सैकड़ों आवारा पशु टहलते देखे जा सकते हैं वहीं अगर स्थानीय लोगों की माने तो इन जानवरों की वजह से लगातार हो रहे हैं हादसे आपको बता दें कि मामला रायबरेली की गल्ला मंडी का है जहां पर आवारा पशुओं की वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि इन जानवरों की वजह से अक्सर यहां पर एक्सीडेंट होते रहते हैं वही गल्ला मंडी गेट के सामने गुड्डू पान शॉप के ऑनर की माने तो इन्हीं जानवरों की वजह से एक पल्लेदार की जान जा चुकी है जिस तरह से आवारा पशु बीच रोड पर खड़े होते हैं तो कहीं ना कहीं हादसे का डर लोगों में बना रहता है ऐसे तो प्रशासनिक कार्यवाही कर अतिश्री जरूर कर ली जाती है बताते चले कि कुछ दिन पूर्व हरचंदपुर के प्यारेपुर गांव में किसानों ने आवारा पशुओं की दिक्कत को झेलते हुए आखिरकार आवारा पशुओं को एक प्राथमिक विद्यालय में बंद कर दिया गया था जो पूर्णता गलत था लेकिन परेशान किसान आखिर करें क्या फिर भी पुलिस द्वारा उन पर कार्यवाही की गई और उनके विरूद्ध मुकदमा कायम किया गया और जिन लोगों ने इस कृत्य को अंजाम दिया था उनको जेल की हवा भी खानी पड़ी लेकिन सरकार के दिए गए आदेशों पर अगर अधिकारी ही काम नहीं कर रहे हैं तो आखिर जिम्मेदार तो वह भी बनते हैं शहर की अकेली कोई गल्ला मंडी का ही वाकया नहीं पूरे शहर में आवारा पशुओ की वजह से दुर्घटनाओं की वजह बनते हैं कहीं आपस में लड़ाई करते हुए कई बार राहगीर दुर्घटना का शिकार हुए हैं और कई बार तो हाईवे पर बड़े एक्सीडेंट की वजह भी आवारा पशु बने सवाल यह उठता है कि अगर जिलों में गौशालाओं के लिए पर्याप्त धन उपलब्ध करा दिए गए हैं तो इन आवारा पशुओं को गौशालाओं में क्यों नहीं भेजा जा रहा है और इनकी जिम्मेदारी जिन अधिकारियों को दी गई है इस पर यह अधिकारी जानकारी लेकर कार्यवाही क्यों नहीं कर रहे है फिलहाल लोगों ने और स्थानीय निवासियों ने जिलाधिकारी से मांग की है कि इन आवारा पशुओं पर कार्यवाही कर इनको गौशाला भेजा जाए ताकि दुर्घटनाओं और रोज हो रही राहगीरों को परेशानी से निजात मिल सके।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment