Translate

Tuesday, July 23, 2019

गंगा जलस्तर बढ़ने से किसान परेशान लापरवाही से पहले भी किसानों को हो चुका है बड़ा नुकसान


रायबरेली।। डलमऊ पहाड़ी क्षेत्रों में लगाकर हो रही झमाझम बारिश के चलते गंगा के जलस्तर में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है।  जिसके चलते बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के किसानों की धड़कन दिन-प्रतिदिन बढ़ रही हैं। बाढ़ प्रभावित क्षेत्र से अभी पानी काफी दूर है । परंतु उनकी फसलों की तरफ गंगा नदी का जलस्तर तेजी के साथ बढ़ रहा है। तेज बहाव के चलते बालू का कटान की तेजी के साथ हो रहा है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की किसान यह सोच कर परेशान अगर गंगा का जलस्तर तेजी के साथ बढ़ता है तो वह किस मार्ग से सुरक्षित स्थान पर जाएंगे। चक मलिक भीटी डलमऊ संपर्क मार्ग पर जगह-जगह गहरे गड्ढे व्याप्त है बारिश के पानी उन गड्ढों को भरा हुआ है जिस में गिरकर आए दिन चोटिल हो रहे हैं । रविवार को दोपहर के समय गंगा नदी का जलस्तर 95.820 सेंटीमीटर था। सोमवार को दोपहर के समय गंगा नदी का जलस्तर बढ़कर 96.010 हो गया फिलहाल गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से कोसों दूर है। अचानक गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से कस्बे के वीआईपी घाट सड़क घाट, पक्का घाट, पथवारी घाट जल मग्न होकर डूबे हुए। जबकि श्रावण मास के प्रारंभ होते ही कांवरियों का आना लगा रहता है प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में कांवरिया विभिन्न जनपदों एवं क्षेत्रों से आते हैं लेकिन उनको सुरक्षित स्नान कराने के लिए प्रशासन की तरफ से अभी तक कोई भी व्यवस्था नहीं कराई गई है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: