Translate

Monday, July 22, 2019

आश्रम के लिए एडीएम/बीडीओ अपने - अपने क्षेत्र में करे प्रचार-प्रसार


रायबरेली ।। उ0प्र0 माता-पिता एवं नागरिकों का भरण-पोषण तथा कल्याण नियमाली 2014 के अन्तर्गत समाज कल्याण विभाग के अधीन वृद्धावस्था, आश्रम, आई0 टी0 आई0 कैम्पस में संचालित है, जिसमें निवारत वृद्धजनों हेतु भोजन, कपड़ा, स्वास्थ्य सुविधाये, मनोरंजन आदि सभी प्रकार की सुविधाए निःशुल्क प्रदान की जाती हैं। समस्त एसडीएम एवं बीडीओ अपने-अपने तहसील/विकास खण्ड क्षेत्रों में ऐसे वृद्धजन जो कि आश्रम में निवास के योग्य एवं इच्छुक हो कि संस्तुति सहित आवेदन पत्र जिला समाज कल्याण कार्यालय अथवा वृ़द्धावस्था आश्रम, आई0टी0आई0 कैम्पस को प्रेषित करें, तथा अपने-अपने क्षेत्रों में उक्त योजना का व्यपापक प्रचार-प्रसार करें। यह जानकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी रामचन्द्र दुबे ने दी है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: