Translate

Sunday, July 21, 2019

बिजली गिरने से दो की मौत,तीन गंभीर रूप से झुलसे



रायबरेली।।  जनपद के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत दो अलग-अलग गांव में आकाशीय बिजली गिरने हड़कंप मच गया, जिसकी चपेट में 5 लोग आ गए। बताया जाता है कि चिरई का पुरवा मजरे सैम्बसी की रहने वाली 4 महिलाएं इसकी चपेट में आ गई, जिसमें बुधाना सताना सरोज माधुरी जो कि खेतों में काम करने के लिए गई हुई थी तभी आकाशीय बिजली गिरने से बुधाना की मौके पर ही मौत हो गई और 3 महिला झुलस गई। वही इसके बगल के गांव सातनपुर में आकाशीय बिजली की चपेट में एक 13 वर्षीय विनीता जो छत पर नहाने के लिए गई हुई थी और चपेट में आने के कारण उसकी भी मौत हो गई। वहीं ग्रामीणों की मदद से सभी को लालगंज अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर संजीव कुमार सिंह ने 2 लोगों की मौत की पुष्टि की और 3 लोगों को उचित उपचार करते हुए जिला अस्पताल रिफर कर दिया

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: