Translate

Sunday, March 1, 2020

राम नाम संकीर्तन मे जुटे सभी भक्त बरसा अमृत


नागपुर।। जनपद के गोपाल नगर स्थित सदगुरू जेरे महाराज की भजन स्थली सभागार मे रामनाम अमृत वर्षा होगी जब मुख्य रूप से यहाँ के प्रमुख वयोवृद्ध श्रीधर घुशे जी के सानिध्य मे राम नाम सामूहिक कीर्तन चला लगभग विभिन्न रागों मे चले कीर्तन के जरिये लोगो मे राम नाम की महिमा का गुण गान हुआ क्रमशः अवन्ती,पद्मजा,वसंत राव तुले, राजीव तुले,संजय,छन्द्रकान्त टाकलकर,चरणदास वानखेडे,सोनू वानखेडे, अश्विनी, राणीदिप्ती, बन्टी,सविता,संध्या आदि लोग मौजूद थे।               

ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: