Translate

Wednesday, February 20, 2019

प्रशिक्षुओ ने शिविर का पूरा लाभ उठाया

      
मधुकर मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । चौबेपुर निकट दिलीपनगर स्थित क्रषि अनुसंधान केन्द्र मे चार दिवसी  युवा उद्यमिता के अन्तर्गत चन्द्रशेखर आजाद क्रषि विश्व विद्यालय कानपुर तत्वावधान मे स्टार्ट अप प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम मे 35युवाओ ने भाग लिया ।आज सब से पहले उद्यमिता को समझते हुए शहर निकट होने का लाभ उठाते हुए सब्जी उत्पादन प्रसंस्करण एव विपणन विषय पर 20से24 शिविर का शुभारम्भ किया गया। युवाओं मे जैविक विधि से खेती किये गाने विशेष ललक दिखाई दी। इस मौके पर केन्द्र के वैग्यानिक ने सब्जी खास कर जैविक विधी की उपयोगिता के बारे मे जानकारी दी जिसमे विशेष रूप से विशेषग्य डा0अशोक कुमार ने जैविक विधि के बारे मे प्रशिक्षुओ को जानकारी डा0अरविन्द,डा0सी के राय ने पशुपालन पर चर्चा की डा0 अभिमन्यु ने बर्मी वाश बाने की विधी को विस्तार से बताया प्रशिक्षुओ मे विषय को लेकर इच्छा शक्ती दिखाई दी।

No comments: