Translate

Wednesday, April 1, 2020

51हजार का कोरोना पीडितो के लिए किया दान तो सेनेटाइजर का किया छिडकाव


उन्नाव । गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के राजधानी मार्ग से लेकर पोनीरोड, सब्जी मंडी ,दुर्गामंदिर ,रेलवे क्रासिंग तक उन्नाव सदर विधायक पंकज गुप्ता ,नगर पालिका परिषद गंगाघाट चेयरमैन प्रतिनिधी गोल्डी गुप्ता द्वारा आज सेनेटाइजर का छिड़काव किया गया साथ साथ उन्नाव गुरुद्वारा कमेटी के सरदार गुरुबीर सिंह प्रधान के नृतत्व में आज कोरोना जैसी महामारी से लड़ रहे भारत वासियों के कल्याण एवं सुरक्षा के लिए 51 हजार रुपये कि अर्थिक मदद भी की गई जिसमें मौजूद विधायक पंकज गुप्ता , गोल्डी गुप्ता, आशीष जी, के डी त्रिवेदी,नगर पालिका परिषद गंगाघाट प्रशासन सभासद धीरज सिंह एवं उन्नाव गुरुद्वारा कमेटी  के प्रधान गुरबीर सिंह तथा तमाम लोग मौजुद रहे  ।               

कुन्दन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रास टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: