आगरा । कमलानगर में गुरूवार सुबह सड़क धंसक जाने से रेत से भरा ट्रक पलट गया। हादसे में ट्रक के मजदूर की मौत हो गई। वहां से गुजर रही एक स्कूल की प्रधानाध्यापिका ट्रक के नीचे आने से बाल-बाल बच गई। हालांकि उसका एक्टिवा ट्रक के नीचे दब गया। हादसा सुबह गुरुवार सुबह करीब सात बजे हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी से ट्रक को हटाया। शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पॉश कालोनी कमला नगर स्थित सुभाष नगर में सुबह सात बजे झरना नाले से चालक रेत से भरा ट्रक लेकर कर्मयोगी चौराहे की ओर जा रहा था। सिंघल हलवाई के सामने सड़क धंसने से पलट गया और उसका आधा हिस्सा दीवार पर टकरा गया। इस बीच चालक कूद गया, लेकिन उसमें बैठा मजूदर नरायन सिंह पुत्र निरोत्तम सिंह निवासी नगला रामबल नरायच ट्रक से नहीं निकल सका। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे निकाला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। वही एक स्कूल की प्रघनाध्यापिका कृतिका निवासी कर्मयोगी एनक्लेच एक्टिवा से जा रहीं थी, ट्रक को सामने से आता देख वह एक्टिवा से उतर गईं और ट्रक के नीचे आने से बाल-बाल बच गई, लेकिन उसकी एक्टिवा ट्रक के नीचे दब गई।इस हादसे के बाद लोगों में भारी आक्रोश है। सुभाष नगर चौराहे का रास्ता सकरा है, फिर भी यहां से ट्रक निकलते रहते हैं, जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं। हादसे के बाद से लोगों की भीड जुट गई उनका कहना था कि पुलिस पैसे लेकर नो एंट्री में ट्रकों को आने देती है। यदि पुलिस मुस्तैद होती तो ट्रक यहां आता ही नही।
सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment