Translate

Friday, August 3, 2018

भारतीय किसान यूनियन का ब्रांच मैनेजर के खिलाफ गुस्सा फूटा

आगरा।। जनपद के बरहन में भारतिय किसान यूनियन (भानू) का पंजाब नेशनल बैंक के पास धरना प्रदर्शन हुआ। बैंक मैनेजर की बर्खास्तगी को लेकर रास्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानू प्रताप सिंह के नेतृत्व में सैंकड़ों किसान व सपा नेता दिनेश यादव पहुंचे। आपको बता दें कि बैंक मैनेजर ने डाक द्वारा भेजे गए प्रार्थना पत्र में राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित 8 लोंगो पर दलाली व कार्य मे बाधा पहुचाने को लेकर शिकायत पत्र थाना बरहन में भेजा था। इसी को लेकर भारतीय किसान यूनियन भानू के पदाधिकारियों ने विशाल धरना प्रदर्शन किया। और ब्रांच मैनेजर रतन सिंह को बर्खास्त की मांग करने लगे। इसी बीच पंजाब नेशनल बैंक के उप मंडल आरके अग्रवाल, एसडीएम अभिषेक सिंह, सीओ एत्मादपुर, एजीएम, आदि अधिकारी मौके पर पहुंचे। और यूनियन के पदाधिकारियों को समझाने की कोशिश की। लेकिन यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि सिर्फ और सिर्फ  मैनेजर की बर्खास्तगी हो या मैनेजर खुद इस्तीफा दे, इस मांग पर अड़ गए। उपमंडल प्रवंधक व एसडीएम के काफी समझाने व ब्रांच मैनेजर के खिलाफ जांच करने व कानूनी कार्यवाही करने का भरोसा दिया। उसके बाद ही धरना समाप्त हुआ।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: